जाने आपका विकासखंड किस जोन में है
रायपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ (Containment Zone) के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन और कंटेन्मेंट जोन की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी विकासखंडों को जोनवार वर्गीकत कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना शुक्रवार देर रात जारी की गई है।
यह भी पढ़े:रायपुर के सड्डू कॉलोनी में मिला कोरोना संक्रमित, आधा दर्जन कॉलोनी कंटेन्मेंट जोन घोषित
इस आधार पर जोन किया तय
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रदेश (Containment Zone) के विकासखंडों को जोनवार बाटा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विकासखंडों को किस जोन में रखना है, इसके लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 22 मई की स्थिती की आधार जोन सिलेक्टर किए है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण से प्रभावित कंटेन्मेंट जोन की सूची भी दी है।
यह भी पढ़े: Corona Effect: 20 लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, 10 लोगाें की मौजूदगी में करना होगा विवाह
कोरोना संक्रमित 172, एक्टिव मरीज 110
छत्तीसगढ़ (Containment Zone) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 172 पहुंच चुकी है। इनमें से 62 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। वर्तमान में 110 लोगों का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमण की लिस्ट देखे एक नजर में।
- दुर्ग 2
- कांकेर 5
- बिलासपुर 10
- रायगढ़ 5
- राजनांदगांव 11
- बालोद 18
- कोरिया 1
- कवर्धा 7
- जांजगीर 12
- बलौदाबाजार 12
- गरियाबंद ( राजिम ) 4
- सरगुजा 3
- सूरजपुर 1
- कोरबा 13
- मुंगेली 3
- रायपुर 1
- बेमेतरा 1
- बलरामपुर 1
यह भी पढ़े: मुनाफाखोरी कर सिगरेट के डिब्बे में कारोबारी ने कमाए 80 रुपए, लगा 10 हजार जुर्माना
44 कंटेन्मेंट जोन प्रदेश में
स्वास्थ्य विभगा द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश में 21 मई की स्थिती में 44 कंटेन्मेंट जोन है। किस जिले में कहां कंटेन्मेंट जोन है? और रेंड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में किस विकासखंड को तब्दील किया गया है? जानने के लिए पढ़े ये लिस्ट..
