रायपुर . 15 साल के भाजपा के कुशासन के सामने आपका 15 महीने का सुशासन मध्यप्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी @OfficeOfKNath जी। आपके द्वारा भ्रष्टाचारियों और माफियाराज के खिलाफ चलाया गया अभियान सराहनीय रहा। कांग्रेस फिर लौटेगी। जनता का विश्वास जीतेगी…। यह शब्द छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने और सीएम कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद सीएम बघेल ने ट्वीटर पर अपना मैसेज लिखा। इसके बाद लोगों ने री-ट्वीट करना शुरू कर दिया।
ट्ववीटर की जनता का ऐसा रहा नजरीया
एक यूजर आशुतोष यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि, भले ही मैं भारतीय जनता पार्टी का समर्थक हूं, पर कमलनाथ ने माफियाओं के खिलाफ एवं मिलावट खोरो के खिलाफ जो मुहिम चलाई बो सराहनीय है। इसी तरह एक यूजर ने आरके साहू ने लिखा, पूरी दुनिया कोराना से परेशान है, और बीजेपी वाले… एमपी में सरकार बनने में देरी से। इस तरह के सैकड़ों मैसेज सीएम बघेल के ट्वीट करने के बाद आने लगे।