रायपुर. lockdown में नियम तोड़ने वाले छत्तीसगढ़वासियों के खिलाफ सख्ती करने का निर्देश डीजीपी ने दिया है। DGP के निर्देश राजधानी रायपुर में शाम 4 बजे से लेकर अगले 48 घंटे तक कफ्र्यू के नियमों का पालन किया जाएगा।
शनिवार शाम 4 बजे के बाद जो बेवजह सड़क में दिखेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अवस्थी के निर्देश के बाद रायपुर एसएसपी और कलेक्टर ने दलबल के साथ फ्लैग मार्च किया है।

इस वजह से सख्ती
देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने सभी प्रदेशों को सख्ती करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद lockdown में सख्ती करने का निर्देश जारी किया है, ताकि कोरोना संक्रमण ना बढ़े।
संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 हजार 650
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख 2 हजार 902 हो गई है। इनमें से 2 हजार 650 लोगों का इलाज जारी है। 183 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।