कोरोना संक्रमण से बचाव करने कलेक्टर ने दिया निर्देश
रायपुर. रायपुर कलक्ट्रेट (Collectorate offices open) में एक माह बाद आम लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिलेवासियों की समस्या का समाधान करने की कवायद अफसरों ने शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: तेलंगाना से पैदल छत्तीसगढ़ लौट रही बच्ची की मौत, कोरोना जांच में निगेटिव
मंगलवार से जिलेवासियों का आवेदन कलक्ट्रेट में लिया जाएगा और उसे 8 घंटे बाद खोलकर पढ़ा जाएगा। 8 घंटे का समय अधिकारी, इसलिए लगाएंगे ताकि कागज में लगा कोरोना संक्रमण नष्ट हो सके। रायपुर कलेक्टर (Collectorate offices open) ने अधीनस्थ अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह निर्देश दिया है। विभागीय अधिकारियों को इस आदेश से अवगत कराने के लिए पत्र जारी किया गया है।
यह भी पढ़े: Kidnapper Arrested: उद्योगपित सोमानी के अपहरण में शामिल आरोपी डॉक्टर आफताब उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
आम आदमी के प्रवेश पर प्रतिबंध
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का निर्देश का पालन करते हुए जिला कार्यालय शुरू किया जाएगा। आम जनता का प्रवेश जिला कार्यालय में प्रतिबंधित रहेगा। यहां काम करने वाले सभी अधिकारी कर्मचरी कार्यालय अनिवार्य रूप से पहुंचेंगे। कर्मचारी सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का पालन करते हुए काम करेंगे।
खिड़की से लिया जाएगा आवेदन
कलेक्टोरेट (Collectorate offices open) के सभी विभागो की शाखाओं से संबंधित जो भी आवेदन पत्र आम जनता प्रस्तुत करना चाहते हैं। रजिस्ट्री कार्यालय एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में अनुमति संबंधी आवेदन पत्रों को छोड़कर समस्त प्रकार के आवेदन पत्र उस एकल खिड़की में लिए जाएंगे। उन प्राप्त आवेदन पत्रों को दूसरे दिन अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़े: कोरोना महामारी से निपटने 25 महिला समूहों का योगदान, बना रही इको फ्रेंडली मास्क
आवेदक नहीं मिल सकेंगे कलेक्टर से
कलेक्टर कक्ष में भी दो कर्मचारी कलेक्टर के नाम से संबोधित आवेदन पत्र या उनको प्राप्त होने वाले दूरभाष को अटेंड करेंगे। इसके अतिरिक्त सिविल कोर्ट वर्तमान में बंद होने के कारण उस दरवाजे पर ताला बंद कर आम जनता का आवाज आ ही रोका जाएगा।