रायपुर . साइंस कॉलेज रायपुर Science College raipur के प्राचार्य डीएन वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। इस नोटिस में कहा गया है कि यह कॉलेज कंटेनमेंट जोन के दायरे में आता है। इसके बाद भी सब कुछ जानते हुए कॉलेज खोलकर स्टाफ को बुलाया गया। इसमें प्राचार्य को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि जिला कलेक्टर ने आमानाका व उससे लेगे क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां सामान्य दुकान व अन्य कोई भी आवाजाही सबकुछ बंद रहेगा।
यह भी पढ़े – अमरीकी वाणिज्य दूतावास और मंत्री टीएस सिंहदेव की बैठक में आज क्या है खास?
सिर्फ मेडिकल की कोई इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर आने की अनुमति होगी। कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन की टीम रायपुर के कंटेनमेंट जोन में लगातार नजर रखे हुए हैं। यहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था कराई गई है। रायपुर कलेक्टर डॉ.भारतीदासन ने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के Science College raipur कुकुर बेड़ा को सील कर दिया गया है। एक नए कोरोना पॉजीटिव प्रकरण पाए जाने पर कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।
यह भी पढ़े: पैसे नहीं दिए तो मासूम की तकिया से मुंह दबाकर कर दी हत्या, आरोपी सगा ताऊ
इस कंटेंटमेंट जोन में साइंस कॉलेज Science College raipur हॉस्टल रोड, पंडित रविशंकर मुख्य द्वार कुकुर बेड़ा जाने का मार्ग हनुमान मंदिर,डूमर तालाब आमानाका, ओवरब्रिज के नीचे डागा एसी दुकान व नया मस्जिद और पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम गेट को कंटेंटमेंट जोन में रखा गया है।
इस क्षेत्र में बंद रहेंगे कार्यालय
कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकान,ऑफिस अगले आदेश तक पूर्णत:बंद रहेंगे। कंटेंटमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किया जाएगा। इस जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
One Comment