रायपुर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए रेल मंत्री (Rail minister) पीयूष गोयल ने कांग्रेस शासित राज्यों के प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी नहीं देने को गलत ठहराया है। छत्तीसगढ़ ने अपने मजदूरों को वापस लाने रेल मंत्री से 30 ट्रेनों की मांग की थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 14 ही मिली।
ये भी पढ़े – वर्चुअल लाइब्रेरी के लिए आईआईटी मुंबई और दुर्ग विवि का हुआ करार
सीएम भूपेश ने पोस्ट में बताया है कि ट्रेनों के लिए राज्य (Rail minister) की ओर से तकरीबन 1.17 करोड़ का भुगतान रेल मंत्रालय को किया जा चुका है। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर पर कांग्रेस शासित राज्यों को दी जाने वाली ट्रेनों के सबंध में पोस्ट किया था, इसी पोस्ट का जवाब देते हुए सीएम भूपेश ने एफबी पर लिखा है। सीएम भूपेश ने मौजूदा 14 ट्रेनों के आने के बाद अब आगे के लिए मजदूर वापस लाने उनकी संख्या का हिसाब लगाकर टे्रेन मांगेंगे।
ये भी पढ़े – अब भिलाई-दुर्ग के 119 कोचिंग 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे, ऑनलाइन पढ़ाएंगे
सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए (Rail minister) कि केंद्र सरकार लॉकडाउन में भी मजदूरों से टिकट के पैसे मांगती है। लॉकडाउन की मजदूरों की इस दुर्दशा में जिम्मेदार है। टिकट के पैसे कांग्रेस शासित राज्य चुका रहे हैं। फिर रेलमंत्री को ट्रेनों की मंजूरी देने में परहेज क्यों हो रहा है।
ट्रेनों की लिस्ट देखे एक नजर में
- अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए 2 ट्रेन
- विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर 1 ट्रेन
- अमृतसर पंजाब से चांपा 1 ट्रेन
- विरामगम अहमदाबाद से बिलासपुर चांपा 1 ट्रेन
- लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए 3 ट्रेन
- लखनऊ से भाटापारा के लिए 2 ट्रेन
- मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर 1 ट्रेन
- दिल्ली से बिलासपुर के लिए 1 ट्रेन
- मेहसाना गुजरात से बिलासपुर चांपा 1 ट्रेन
- हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग रायपुर होते हुए बिलासपुर 2 ट्रेन