रायपुर . क्या आपको मालूम है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 की उम्र में कैसे दिखते थे? यकीन मानिए…बड़े ही डैशिंग और जबरदस्त। #MeAt20 सीएम भूपेश ने ट्वीटर पर अपनी पुरानी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह ब्लैक टी शर्ट पहनकर बैठे हैं। इस फोटो में सीएम भूपेश की उम्र 20 बरस है। दरअसल, सीएम ने ट्वीटर चैलेंज #MeAt20 मीएट20 लेते हुए अपनी 20 साल की उम्र वाली फोटो पोस्ट की है।
सोशल मीडिया और मीडिया पर यह चैलेंज #MeAt20 चल रहा है, जिसमें लोग लॉकडाउन की बोरियत छोडक़र अपनी 20 साल की उम्र वाली फोटो पोस्ट करने में लगे हुए हैं। सीएम ने भी यही चैलेंज लिया। सीएम भूपेश ने दो पोस्ट किए, जिसमें से एक फोटो उनकी शादी की है। इस पोस्ट के साथ भूपेश ने लिखा है कि जीवन एक टेस्ट मैच की तरह गुजर रहा है। हालांकि अभी 20-20 की तस्वीर साझा कर रहा हूं।
आखिर क्या है #MeAt20
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए अपने अपने घरों में बंद है। ऐसे में लोग खुद को व्यस्त रखने के लिए और मनोरंजन करने के लिए कई तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं और इसका बेस्ट प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया बन चुका है। लोग अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक अकाउंट पर जमकर वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं, कोई घर में वर्कआउट करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहा है तो कोई लाइव कुकिंग पोस्ट कर रहा है।
Deepika Aishwarya Coldwar: दीपिका से डरती थी एश्वर्या, वजह थी यह…
आपको बता दें कि इस समय ट्विटर पर प्तरूद्ग्रह्ल20 ट्रेंड कर रहा है जिसमें जानेमाने सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसे प्तरूद्ग्रह्ल20 चैलेंज का नाम दिया गया है. इन फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि स्टार्स में पहले के समय की तुलना में कितना बदलाव आ चुका है।