रायपुर . पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के मामले में पूछे गए सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भ्रूपेश बघेल ने कहा कि फिलहाल वह ज्यूडिशरी से जुड़े हुए है, इसिलए उनके बारे में बोलना ठीक नहीं होगा। जब वे जनप्रतिनिधि के तौर पर आएंगे तब उनसे सवाल पूछेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार करने के बाद से उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। इस बीच पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई आज राज्यसभा सदस्य की शपथ लेने संसद भवन आ सकते हैं और उसके बाद मीडिया से भी बातचीत करेंगे. इससे पहले रंजन गोगोई ने कहा था कि मैं शपथ लेने के बाद बताऊंगा कि मैंने क्यों राज्यसभा जाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है।