10 हजार करोड़ रूपए तत्काल प्रदान करने का अनुरोध
रायपुर. छत्तीसगढ़वासियों के लिए योजनाओं का संचालन हो सके, इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा (CM Baghel Wrote A Letter) है। पत्र में सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से 30 हजार करोड़ रुपए की मांग की है। सीएम बघेल ने इस राशि में से 10 हजार करोड़ रूपए तत्काल जारी करने का आग्रह किया है, ताकि उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र को आर्थिक सहायता दी जा सके।
इन दुकानों को छूट देने की मांग
पीएम नरेंद्र मोदी का लिखे पत्र (CM Baghel Wrote A Letter) में, सीएम भूपेश बघेल नेआर्थिक गतिविधियों के संचालन की छूट तत्काल प्रदान करने का आग्रह किया है। सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है, कि मिठाई दुकानों के संचालन की छूट दी जाए, जिससे दुग्ध उत्पादक कृषकों का दूध बिकना संभव हो सके।
यह भी पढ़े: इमरान खान तक पहुंचा कोरोना का खौफ, चंदे का चैक देने वाला शख्स निकला पॉजिटिव
संपत्तियों के क्रय-विक्रय के पंजीयन की छूट सहित वाहनों के शो रूम का संचालन एवं पंजीयन, शहरों में निर्माण कार्यों के संचालन, ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए एयर कंडिशनर, कूलर एवं फ्रिज के शो रूम के संचालन करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में 21 मार्च से लॉकडाउन प्रभावी
सीएम बघेल ने पत्र (CM Baghel Wrote A Letter) में लिखा है, कि छत्तीसगढ़ राज्य में 21 मार्च से लॉकडाउन प्रभावी किया गया है। इस वजह राज्य में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां भी लगभग ठप्प हो रही है। राज्य की आय के प्रमुख स्त्रोत खनन गतिविधियां, आबकारी, जी.एस.टी., संपत्तियों का पंजीयन, वाहनों का पंजीयन तथा वन सम्पदा इत्यादि है।
यह भी पढ़े: coronavirus के निशुल्क इलाज और परीक्षण संबधी याचिका खारिज
भारत सरकार द्वारा 20 अप्रैल से 3 मई तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। इनसे राज्य के राजस्व प्राप्ति में कोई विशेष सहायता नहीं मिलेगी।
हर दिन 400 व्यक्तियों का टेस्ट
सीएम ने पत्र में बताया कि, राज्य में कोविड-19 के प्रकोप की स्थिति तुलनात्मक रूप से अन्य राज्यों से बेहतर है। 21 अप्रैल तक राज्य में कोविड-19 के 36 मरीज संक्रमित पाए गए थे। इनमे से 25 व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं। 11 व्यक्तियों का उपचार जारी है तथा सभी की दशा सामान्य है। राज्य में प्रतिदिन लगभग 400 व्यक्तियों का टेस्ट किया जा रहा है। पिछले 5 दिनों में कोई भी नया व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया है।