प्रदेशवासियों के अनुशासन, त्याग और समर्पण की सराहना की सीएम ने
रायपुर. CM Baghel video release: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में छत्तीसगढ़ ने देश के लिए उदाहरण पेश किया है। प्रदेशवासियों के अनुशासन, त्याग और सर्मपण से यह सक्षम हो पाया है। प्रदेशवासियों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए जो जिजीविषा दिखाई है, वह विलक्षण है।
यह भी पढ़े: Treatment At Home In CG: अब घर बैठे होगा छत्तीगढ़ के मरीजों का इलाज
उक्त बाते सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel video release) ने प्रदेशवासियों को संबोधित कहते हुए रविवार की शाम 6 बजे कही। सीएम ने अपने उद्बोधन में कोरोना संक्रमण काल में काम करने वाले डॉक्टरों और शासकीय कर्मचरियों को धन्यवाद कहा और प्रदेशवासियों की तारीफ की।
दूसरी बार किया संबोधित
सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel video release) ने लॉकडाउन के दौरान वीडियो जारी करके, प्रदेशवासियों को दूसरी बार संबोधित किया है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, कि आज से ठीक एक माह पहले कोरोना संक्रमण से निपटने देश का सहयोग मांगा था। प्रदेशवासियों ने पूरा सहयोग किया है।
देखे सीएम भूपेश बघेल का वीडियो…