रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) संक्रमण से उत्पन्न हुई महामारी का उपचार करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने 11 जिलों के लिए फंड जारी किया है। सीएम सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को जारी किया है।
सीएम बघेल ने यह राशि सोमवार की रात को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी है। स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई राशि का फायदा सभी जिलों को मिल सके इसलिए 11 जिलों में राशि को बांट दिया गया है।
जिन जिलों के स्वास्थ्य विभाग को राशि जारी हुई है। उन जिलों का नाम कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया एवं कबीरधाम बताया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने जिलों के लिए यह राहत फंड मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी किया है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष स्वेच्छादान की अपील
सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छादान करने की अपील प्रदेशवासियों से की थी। सीएम भूपेश बघेल की अपील पर सोमवार को शारडा ग्रुप ने 1 करोड़ रुपए, क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने 11 लाख, कारोबारी आनंद सिंघनिया ने 11 लाख्र, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने 25 लाख और विधायक देवेंद्र यादव ने 25 लाख रुपए दिया है।
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 8
छत्तीसगढ़ में 8वां कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) से संक्रमित मरीज सोमवार को मिला है। युवक कोरबा जिले का रहने वाला है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री लंदन की है। लंदन से लौटने के बाद युवक को होम क्वारंटाइन किया गया था।
रविवार की शाम को उसका सैंपल लिया गया। सैंपल पॉजीटिव आया, तो उसका उपचार राजधानी के एम्स में किया जा रहा है। कोरबा के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1 और राजनांदगांव में 1 संक्रमित मरीज मिल चुका है।