सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर बताए उपाए
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से रेल यात्रियों को बचाने के लए सुझाव (CM Baghel gave suggestions) दिए है। सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है, कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की भांति ट्रेनें प्वाइंट टू प्वाइंट अर्थात स्टेट टू स्टेट चलाई जाए। यात्रियों का एक-दूसरे से सम्पर्क नियंत्रित करने अधिकतम दो स्टॉपेज रखे जाए। सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टिकोण से यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से कम रखी जाए। उन्होंने रेल मंत्री से संकट की इस घड़ी में मानवीय आधार पर यात्रियों को सभी श्रेणी के किराए में रियायत देने का आग्रह भी किया है।
यह भी पढ़े: 25 मई को छत्तीसगढ़ में अब हर साल मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस
राज्य में संक्रमण रोकने में सफल
सीएम बघेल (CM Baghel gave suggestions) ने पत्र में लिखा है, कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस महामारी को रोकने कारगर उपाय किए है। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में महामारी के फैलाव को रोकने में अब तक सफल हुए हैं। इसी बीच आपके द्वारा 01 जून 2020 से देश भर में 200 ट्रेन चलाए जाने संबंधी निर्णय लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़े: माओवाद प्रभावित जिलों के एसपी से लाइव हुए डीजीपी, बोले… शहरी नेटवर्क करें खत्म
सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gave suggestions) ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है, कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालन के संबंध में जो व्यवस्था निर्धारित की गई है, उसी के अनुरूप ही ट्रेनों को प्वाइंट टू प्वाइंट अर्थात स्टेट टू स्टेट चलाया जाए। ट्रेन का अधिकतम 02 स्टॉपेज ही रखा जाए, जिससे कि यात्रियों का एक-दूसरे से सम्पर्क नियंत्रित हो सके।
चेन पुलिंग की ना दे अनुमति
सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण से ट्रेन में यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से कम रखी जाए। इससे यात्रा कर रहे व्यक्तियों के उचित तरीके से स्क्रीनिंग करने में मदद मिलगी। यात्रा के क्रम में चेन पुलिंग जैसी घटनाओं को रोकने हेतु चेन पुलिंग को डिसेबल किया जाए। चेन पुलिंग को किसी भी स्थिति में अनुमति न दी जाए तथा सख्त कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़े: बस्तर सांसद दीपक बैज को जान से मारने की धमकी
14 दिन क्वारेंटाइन अनिवार्य
ट्रेन से आने वाले सभी नागरिकों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य किया जाए। लॉकडाउन के परिणाम स्वरूप उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए मानवीय आधार पर सभी श्रेणी के किराया में कमी करते हुए यात्रियों को रियायत भी प्रदान किया जाए। सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में उम्मीद जताई है कि उपरोक्त सुझावों को अमल में लाते हुए एवं अन्य जरूरी बेहतर व्यवस्था के साथ 01 जून 2020 से ट्रेन संचालन की कार्यवाही की जाएगी।