बरेली. #Honour killing: बरेली (Bareli) के सीबीगंज थानाक्षेत्र में दो भाईयों ने अपनी बहन(Sister) की चारपाई के पाए से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी। बहन का कसूर इतना था, कि वो दूसरे धर्म के युवक से प्यार करती थी। घटना के बाद मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनो भाईयों को हिरासत में लिया है।
एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर इलाके में 17वर्षीय किशोरी पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के युवक से प्यार(Love) करती थी। किशोरी के भाईयों ने अपनी बहन की हिदायत दी, लेकिन वो अपनी प्रेमी के साथ घर से हिमाचल प्रदेश चली गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद किया और गुरुवार को परिजनों के सपुर्द किया। किशोरी की इस हरकत पर आक्रोशित भाईयों ने गुरुवार की रात को अपनी मां को घर के बाथरुम में बंद किया और कमरे में आराम कर रही बहन (Sister) को पीटना शुरु कर दिया। घर के अन्य सदस्य जब तक किशोरी को बचाते आरोपियों ने सिर पर उसके हमला करके मौत (Murder) के घाट उतार दिया।
दोनों भाइयों पर केस दर्ज
मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनो भाईयों को हिरासत में लेकर केस रजिस्टर्ड किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चारपाई का पाया भी बरामद कर लिया है। इलाके में किशोरी की हत्या होने से दहशत व्याप्त है। सुरक्षा की दृष्टि से सिटी एसपी ने पुलिस बल को तैनात किया है और अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।