News Desk. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अपातकाल लगा हुआ है। कोरोना वायरस से बचने के लिए चेहरे पर मास्क की दरकार होती है लिहाजा बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है। लेकिन चीन की व्यापारिक महात्वाकांक्षा चरम पर है। यहां तक कि उसने अपने सबसे करीबी दोस्त देश पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा और मास्क के नाम पर उसे धोखा दे रहा।
चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया। इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए। चीन से भेजे गए मास्क वहां के न्यूज चैनलों की सुर्खियों में छाए हुए हैं। यहां तक कि अस्पतालों में डॉक्टरों ने इसे उपयोग में लाने से मना कर दिया है।
इस मास्क को जब खोलकर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवियर से बने मास्क मिले जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के अलावा यूरोप के कई देश इसे लेकर शिकायत कर चुके हैं. इसके चलते नीदरलैंड और स्पेन ने चीन से मेडिकल सप्लाई रोकने का कदम उठाया है।