प्रस्ताव को राज्य शासन ने दी सहमति
रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के लिए गठन संकेत- प्रतीक के प्रस्ताव को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सहमति प्रदान की है। यह सहमति गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर दी गई है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री की पाती की नहीं धरातल पर व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है: कौशिक
इस आशय का आदेश गृह (सामान्य) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है। संकेत प्रतीक की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Police) में भूपेश सरकार की गठन के बाद संकेत प्रतीक का प्रस्ताव बढ़ा। प्रस्ताव आने पर गृहमंत्री ने सहमति दे दी।
यह भी पढ़े: बंधन मुक्त किसान अब मर्जी के मुताबिक निर्यात और भंडारण कर सकेंगे: डॉ. रमन सिंह
पढ़े सहमति का आदेश
