छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित आंकडा पहुंचा 300 पार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित (Chhattisgarh corona update) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को राजनांदगांव कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर उबरा है। राजनांदगांव में कोरोना के 12, बेमेतरा में 2 और रायगढ़ में कोरोना का 1 पॉजीटिव मरीज मिला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या अब 235 पहुंच गई है। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने परेशानी जताई है। लोगों से घर में रहने और बेवजह बाहर ना घूमने की अपील स्वास्थ्य विभाग ने करी है।
यह भी पढ़े: कवासी लखमा जैसी विचारधारा लोग RSS को नहीं समझ सकते: रेणुका
सोमवार को मिले थे 40 मरीज
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 40 संक्रमित (Chhattisgarh corona update) मरीज मिले थे। ये मरीज मुंगेली में 30, कांकेर 3, धमतरी 2, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, कोरिया और राजनांदगांव में मिले थे। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश के कई इलाकों को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, रायपुर की महिला सहित प्रदेश में 40 नए मरीज
भाजपा घेर रही भूपेश सरकार को
प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Chhattisgarh corona update) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद भाजपा ने भूपेश सरकार पर हमला बोल दिया है। प्रदेश के भाजपा नेता क्वारेंटाइन सेंटर से लेकर सरकार की हर गतिविधी पर टिप्पणी कर रहे हैं। भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर विपक्ष ने निशाना साधा है। प्रदेश के भाजपा नेता क्वारेंटाइन सेंटर में फैली अव्यवस्था, प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को भी मुद्दा बना रहे हैं।