राहत शिविर जांच में अब तक 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
रायपुर. Chhattisgarh Corona Breaking छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को तीन और नए कोरोना संक्रमिक मरीजों की पुष्टि हुई है। एम्स की लैब में जांच के बाद सूरजपुर के शिविर से लाए गए तीन और श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। जिला सूरजपुर से तीन और पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।
राहत कैंप में कुल सात संक्रमित मिले
सभी संक्रति सूरजपुर जिले में बनाए गए राहत कैंप में रह रहे थे। झारखंड के प्रवासी श्रमिक बताए जा रहे हैं। शिविर में रह रहे एक श्रमिक के (Chhattisgarh Corona Breaking) पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां सेंटर में रह रहे 97 श्रमिकों की जांच हुई। इस जांच में यहां अब तक 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
कुल सात मरीज सक्रिय
वर्तमान में राज्य में कोरोना (Chhattisgarh Corona Breaking) सक्रीय सात मरीज मिले हैं। एक समय राज्य में मरीजों की स्वस्थ्य होने की बेहतर दर के चलते सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ दो रह गई थी, लेकिन अब फिर से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। वर्तमान में 17634 व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं। राज्य में कुल 145 क्वारेंटीन सेंटर हैं, जिनकी क्षमता 2718 है और अभी 575 लोग क्वारेंटीन में रखे गए।
कुल सात मरीज सक्रिय
- वर्तमान में 17634 व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं।
- राज्य में कुल 145 क्वारेंटीन सेंटर हैं, जिनकी क्षमता 2718 है
- अभी 575 लोग क्वारेंटीन में रखे गए ।
अभी 797 सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी
राज्य सरकार से मिली ताजा जानकारी के अनुसार (Chhattisgarh Corona Breaking) छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 18039 संभावित व्यक्तियों सैंपल लेकर जांच किया गया है। अभी तक 17199 निगेटिव परिणाम प्राप्त हुए हैं। बाकी 797 की जांच जारी है। प्रदेश में परीक्षण के लिए 4 केन्द्र चिन्हांकित किए जा चुके है।
केंद्र की सेतू एप की तरह ही राज्य सरकार ने कवच एप किया शुरू
कोरोना से बचाव और जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी है। नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग और चिप्स द्वारा कवच एप शूरू किया गया है, जिसमें कोविड-19 संबंधी समस्त जानकारी-दिशानिर्देश व ई-पास डाउनलोड करने की सुविधा कोविड के संग्दिध और संक्रमित प्रकरणों की जानकारी, अस्पताल की जानकारी आदि उपलब्ध रहेगी।