रायपुर. Chhattisgarh Breaking शहर के अधिकांश बड़े होटलों में खुलेआम 10 से 20 गुना रेट पर शराब बिक रहा है। हर आम और खास को निर्धारित समय पर बोतलें व पूरी की पूरी पेटिंया मिल जाती हैं। कई बार सोशल मीडिया में भी वीडियो वायरल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: Chhattisgarh news: सरोज की सीख, छत्तीगढ़ी मजदूरों को भी वापस लाएं सीएम
चौंकाने वाली बात यह है कि (Chhattisgarh Breaking) आबकारी विभाग ने शहर की नामी होटालों में छापामारी की लेकिन टीम के हाथ खाली रह गए। बतादें कि शहर के नाम नेता के भाई ने रायपुर और दुर्ग में अवैध शराब की तस्कारी जिम्मा संभाल रखा है।
यह भी पढ़े: Corona news: चाईनीज कीट से नहीं होगी कोरोना की जांच
सूत्रों का कहना है कि खाद्यन्न के लिए अनुमति लिए गए वाहनों में खुलेआम शराब की तस्करी होती है। फाफाडीह और स्टेशन के आसपास (Chhattisgarh Breaking) के होटलों मे कॉकटेल पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए आए दिन आयोजित की जाती है।
10 स्थानों पर आकस्मिक दबिश
- ग्रैंड इम्पिरिया
- द लिविंग रूम कैफे
- क्यू लखनवी रेस्टॉरेंट
- 3 किंग्स रेस्टॉरेंट
- शीतल इंटरनेशनल
- ऑर्चिड बार, मोनू बार
- होटल सिमरन
- होटल पुनीत
- होटल सी रॉकॉ
शासन ने बंद रखा है 28 अप्रैल तक
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकानें, समस्त बार और क्लब बंद हैं।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस वैक्सीन: दुनिया भर की नज़र आख़िर भारत पर क्यों?
विभाग ने 28 अप्रैल तक के लिए आदेश जारी किया है। शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने दस होटलों में छापा मारा, जहां कुछ नहीं मिला।
इन होटलों की जांच हुई
आबकारी अधिकारियों का कहना है कि शिकायतें मिली थी कि कुछ बारों द्वारा शराब का विक्रय किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Coronavirus Update 27 April : देश में 28,380 संक्रमित, अब तक 923 की मौत, 6,356 हुए स्वस्थ
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को राज्य स्तरीय उडऩदस्ता तथा संभागीय उडऩदस्ता रायपुर की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारा गया।
10 में से 6 मिले बंद
विभाग का दावा है कि 10 होटलों में से 6 स्थान पूर्णत: बंद पाए गए। शेष 4 स्थानों की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि दर्शित नहीं हुई।
यह भी पढ़े:
समस्त स्थानों पर स्टॉक रूम विधिवत सील पाए गए। जो कि बंदी आदेश के परिप्रेक्ष्य में लगाए गए थे। जांच के कुछ खरीदार भेज कर शराब कराया गया जिसमें किसी भी स्थान से शराब का विक्रय किया जाना नहीं पाया गया।