अब शराब दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी
रायपुर. Chhattisgarh Breaking छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी। संभावना है कि 4 मई से प्रदेश में शराब दुकानें खुल सकती है। शासन ने नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य आदेश जारी किया है।
यह भी पढें: कोरोना से भारत में अब तक 934 मरीजों की मौत
होटल, रेस्तरां और शराब दुकानों को 28 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया था। अब इस आदेश को बढ़ा कर 3 मई कर दिया गया है।
यह भी पढें: कोरोना से अर्धसैनिक बलों में पहली मौत, जिंदगी की जंग हारे CRPF अधिकारी
जारी आदेश में कहा गया है राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस करपोरेशन (Chhattisgarh Breaking) के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को आगामी 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट-होटल बार और समस्त क्लब को भी 3 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पूर्व में 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
यह भी पढें: Coronavirus Malwa Nimar News : उज्जैन में चार नए कोरोना संक्रमित, तीन और मौतें
जिसे बढ़ाकर अब तीन मई तक कर दिया गया है। यह आदेश वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग ने जारी किया है। राज्य शासन ने सभी (Chhattisgarh Breaking) जिला कलेक्टरों को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने सार्वजनिक रूप से थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लॉकडाउन को डेढ महीना हो गया है। गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के मुताबिक शराब, तंबाकू और गुटखे की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध जारी रहेगा।
प्रदेश के कई जगहों पर चोरी से बिक रही थी शराब
प्रदेश (Chhattisgarh Breaking) में सरकार पहले ही शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दे चुकी है। उसके बाद भी कुछ बार संचालकों द्वारा चोरी छीपे शराब बेची जा रही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इन दुकानदारों पर कार्रवाई की है।
3 मई तक सिनेमा घर रहेंगे बंद
प्रदेश के सभी सिनेमा घर बंद रहेंगे। इस संबंध में शासन ने अलग से आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान मॉल व शापिंग कांप्लेक्स भी बंद रखने को कहा गया है।