रायपुर। आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश के बाद नई भर्तियों के साथ ही पुरानी भर्ती परीक्षाओं के नतीजों पर भी असर पड़ा है। राज्य सेवा परीक्षा-2021 का रिजल्ट रोस्टर में उलझ गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2021 की भर्ती के लिए 58 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार सिविल सेवा के पद जारी किए थे। इसके तहत ही रोस्टर बना था। लेकिन अब यहां भर्तियां कैसे होगी? रिजल्ट किस रोस्टर के आधार पर जारी किए जाएंगे, इसे लेकर आयोग उलझ गया है। इस संबंध में पीएससी ने सामान्य प्रशासन विभाग को चिट्ठी लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
नए विज्ञापन कब जारी होंगे तय नहीं
आयोग की ओर से अभी हर साल अक्टूबर-नवंबर में राज्य सेवा की नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाते हैं। इसके लिए पीएससी ने तैयारी भी की थी। सभी विभागों से प्रस्ताव भी मंगाए गए हैं, लेकिन इस बार तय समय में विज्ञापन जारी होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है। दावा किया जा रहा है कि इस बार राज्य सेवा परीक्षा 190 से अधिक पदों के लिए होगी। यह संख्या पिछली बार से ज्यादा है। कुछ अन्य विभागों से अभी प्रस्ताव नहीं मिले हैं, इसलिए पदों की संख्या 200 के पार हो सकती है।
इंटरव्यू के बाद भी अभी तक नतीजे जारी नहीं
राज्य सेवा परीक्षा-2021 के नतीजों के लिए अभ्यर्थियों को इस बार लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। 20 से 30 सितंबर तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। सामान्य तौर पर इंटरव्यू के आखिरी दिन ही पीएससी से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो जाती है। इस बार भी इंटरव्यू के आखिरी दिन अभ्यर्थी देर शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन नतीजे जारी नहीं हुए। नतीजे कब जारी होंगे इसे लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पीएससी अफसरों का कहना है कि जब तक शासन से रोस्टर नहीं मिलेगा तब तक रिजल्ट जारी नहीं होंगे।
वन सेवा भर्ती में 635 लोगों की नियुक्ति अटकी
छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा-2020 के साक्षात्कार में भी अभी देरी होगी। इसके लिए इंटरव्यू 8 से 21 अक्टूबर तक होने वाले थे। लेकिन आरक्षण मामले को लेकर इंटरव्यू की प्रक्रिया रोक दी गई। जानकारों का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के बाद ही पीएससी से नई तारीख तय होगी। वन विभाग में 211 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। कुछ महीने पहले ही लिखित परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। इसके आधार पर 635 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है।