रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापमं CG vyapam ने अपनी प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन तिथि में बड़े बदलाव कर दिए हैं। व्यापमं ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि लॉकडाउन की वजह से अधिकांश परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षाओं का आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं।
Read more – Corona : विधायक बृजमोहन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 लाख रुपए
इसलिए CG vyapam ऑनलाइन आवेदनों की प्रारंभिक और अंतिम तिथियों में संशोधन किया जा रहा है। पहले तक पीएटी, पीईटी और पीपीटी के आवेदन भरने की तिथि 12 अप्रेल को समाप्त हो रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 मई कर दिया गया है।
CG Vyapam.इस तरह हुए आवेदन तिथि में बदलाव
- पीईटी – 17 मार्च से 3 मई
- पीपीएचटी – 17 मार्च से 3 मई
- पीपीटी – 17 मार्च से 3 मई
- प्री-एमसीए – 17 मार्च से 3 मई
- पीएटी, पीवीटी – 16 अप्रेल से 3 मई
- प्री बीएड – 16 अप्रेल से 3 मई
- डीएलएड – 16 अप्रेल से 3 मई
