सरकार ने चंद घंटों में बदला आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखकर राज्य सरकार (cg govt ) ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अधिग्रहण करने का निर्देश गुरुवार की दोपहर दिया था।

आदेश जारी होने के चंद घंटो बाद संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्राधिकृत अधिकारी ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को अधिग्रहित नहीं करने का आदेश जारी किया है। आदेश वापस होने से सरकार की किरकिरी होने लगे तो मंत्रालय के अधिकारियों ने पूरा ठीकरा लिपिको पर फोड़ दिया। मंत्रालय के अधिकारी आदेश को लिपिकीय त्रुटि बोलकर सरकार की छवि को सुधारने में लगे हुए है। कोरोना संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए विपक्ष ने इस मुद्दे पर अभी किसी भी तरह का कटाक्ष नहीं किया है। सूबे के विपक्षी नेताओं की माने तो भविष्य में इस मुद्दे को भुनाकर सरकार की किरिकरी की जा सकती है।