रायपुर. शिक्षा सत्र 2018-19 की अपेक्षा शिक्षा सत्र 2019-20 में सीजी बोर्ड (CG BOARD) के छात्रों का परिणाम लेट जारी होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MASIM) के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के कारण दसवीं-बारहवीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते से किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MASIM) ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करने का समय बढ़ने पर शिक्षा विभाग (EDUCATION DEPARTMENT) के जानकारों ने दसवीं-बारहवीं का परिणाम (RESULT) देर से आने की आशंका जताई है। माशिमं (MASIM) के जिम्मेदार 20 मई तक आने की आशंका जता रहे है।
30 मार्च से थी मूल्यांकन की तैयारी
कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) की आशंका के चलते माशिमं (MASIM) ने 18 मार्च को 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया। विभागीय अधिकारियों की माने तो उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया पहले 30 मार्च से शुरु करनी थी। कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) मूल्यांकनकर्ताओं को अपनी चपेट में ना ले, इसलिए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन विभाग के जिम्मेदारों ने अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में तय किया है।
29 केंद्र मूल्यांकन के लिए चिन्हांकितक
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MASIM) ने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने के लिए प्रदेश में 29 मूल्यांकन केंद्रों को चिन्हांकित किया है। जिन केंद्रों को चिन्हांकित किया गया है, वहां शिक्षा सत्र 2018-19 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हुआ था। रायपुर के जेएन पांडे विद्यालय और दानी कन्या शाला को मूल्यांकन केंद्र के रुप में चुना गया है।
6 लाख 69 हजार विधार्थियों ने कराया है पंजीयन
प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरु हुई है और 3 मार्च तक संचालित होनी थी। इन परीक्षा के लिए 6 लाख 69 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन (RAGISTRATION) कराया है। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में परीक्षा 18 मार्च को स्थगित कर दी गई है। 10वीं के 4 और 12वीं की 7 प्रश्नपत्रों की परीक्षा अभी शेष है।