रायपुर . जिनके पास प्राइवेट डीटीएच चैनल हैं, उनके पास तो कोरोना लॉकडाउन के दौरान एंटरटेनमेंट का पूरा सामान है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के करोड़ों लोग जिनके पास सेटेलाइट से चैनल का जुगाड़ नहीं है, उनके लिए अच्छी खबर है। corona virus lockdown}
केंद्र सरकार दूरदर्शन पर एक दौर के बेहद लोकप्रिय टीवी शो रामायण और महाभारत का रिपीट टेलीकास्ट करेगा।आज भी यदि यह धारावाहिक टीवी पर आएं तो इनको कौन नहीं देखना चाहेगा। इनमें काम करने वाले सभी सितारे अपने आप में लीजेंड हैं। ramayan and mahabharat now again in doordarshan रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसार भारती के शशि शेखर ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ये खबर जारी की है और बताया है कि ये शोज किस वक्त प्रसारित किए जाएंगे इसका टाइम स्लॉट भी जल्द ही बता दिया जाएगा।