दिल्ली. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या का पता लगाया जा सके इसलिए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए 10 हजार कोरोना परीक्षण किट रवाना किया है। राज्य सरकार की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें किट उपलब्ध कराया है। राज्यों को कोरोना वायरस (corona virus) परीक्षण किट और दवा आसानी से उपलब्ध हो इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मांग पर तत्काल समान उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।
राष्ट्रपति ने राज्यपालों को दिया था आदेश
देश के राज्यों में कोरोना वायरयस (corona virus) के उपचार को राज्यों के राज्यपालों द्वारा मॉनीटर किया जाएगा। यह आदेश शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपालों को दिया था। दवा और किट की कमी होने पर तत्काल सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, और राष्ट्रपति भवन जानकारी देने की बात कही थी। दवा और कोरोना वायरस (corona virus) परीक्षण किट कम होने पर पूर्व में सूचना देने का निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को दिया है।
15 पॉजीटिव केस पश्चिम बंगाल में
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। शनिवार को 5 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें 9 महीने का बच्चा, 27 और 25 साल की दो महिलाएं, 11 साल का लड़का और 6 साल की लड़की शामिल है। आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। इनमें से 78 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस (corona virus) से 19 मरीजों की अब तक मौत भारत में हो चुकी है। केंद्र सरकार ने देश को लॉकडाउन कर दिया है। जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।