रायपुर . ठीक डेढ़ घंटे बाद आप अपने घरों पर 9 मिनट की स्पेशल दिवाली मनाएंगे 9 PM 9 Minutes। यह दिवाली deepawali देश के नाम होगी, जिसमें हम खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी उनके बेहतर स्वास्थ्य और तरक्की की कामना करेंगे। इस 9 मिनट में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं, क्या है वो बातें…

अभी सेनेटाइजर की जरूरत नहीं
आपको इस खास पल के लिए सेनेटाइजर की जरूरत अभी उतनी नहीं है। बस अपने हाथों को साफ कर लें और अपने-अपने घरों पर पहुंच जाएइ।9 PM 9 Minutes अरे रुकिए आपने अपने साथ दीया, टार्च या फिर मोमबत्ती रखी है या नहीं? deepawali उससे पहले घर की लाइटें बंद कर दीजिए। ध्यान रहे सिर्फ घर की सभी लाइटों को बंद करना है। बाकी सभी उपकरणों को चालू रहने दें।
Read more – ड्यूटी के दौरान लापरवाही, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
बनाए रखें सामाजिक दूरी
आप भले ही अपने घरों पर हैं, लेकिन यहां भी आपको सबकी सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तो आपको यही संदेश दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि दीया या लाइट उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह की भीड़ नहीं करना है।

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे कोरोना वायरस पर एक बार फिर देशवासियों के नाम विडियो संदेश जारी कर लोगों के 9 मिनट मांगे हैं। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर #9baje9Minute सहित #मोदी_मदारी_बंदर_कौन और #ModiVideoMessge जैसे शब्द ट्रेंड करने लग गए। मोदी की इस अपील पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रक्रिया देखने को मिल रही है। इस दौरान यूजर्स कई तरह के तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो मैसेज जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि अंधेर को दूर करना है। इसलिए सिर्फ 9 बजे 9 मिनट तक आप अपने अपने घरों की सारी लाईट्स बुझाकर अपने घर के बाहर दीया जलाएं। इसके बाद से पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं।