रायपुर . कोरोना लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार automobile showroom ने रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के हिसाब से बंदीशें और आजादी तय की है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले ग्रीन जोन में है, जहां सुविधा विस्तार और व्यापार को पटरी पर लाने का काम तेज हो गया है। इसी में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी आता है। रायपुर जिले को छोडक़र बाकी में ऑटोमोबाइल शोरूम खोलने की अनुमति दे दी गई है।
ये भी पढ़े – बड़ा हादसा : पटरी के रास्ते औरंगाबाद से घर जाने निकले मजदूर, मालगाड़ी ने कुचला
रायपुर के कोरोबारियों ने भी अब शोरूम खोलने के लिए अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि मार्केट खराब चल रहा है, लेकिन यदि शोरूम खुलेंगे ही नहीं तो स्टाफ व अन्य तरह के पेमेंट करने में दिक्कत आएगी। इसका सीधे असर रोजगार पर ही पड़ेगा। ऑटोमोबाइल automobile showroom सेक्टर के प्रदेश प्रतिनिधि जल्द ही राज्य सरकार से इस बारे में चर्चा करने वाले हैं।
ये भी पढ़े – आखिर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को क्यों नहीं मिल रही है मान्यता?
कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन से कल मुलाकात हुई है। इस बातचीत में सकारात्मक पहलू दिखे। प्रदेश में कुछ ग्रीन जिलों में ऑटोमोबाइल शोरूम automobile showroom खुले हुए हैं। केवल रायपुर में अभी इसे अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि दुर्ग जिले में कुछ शोरूम शुरू हो गए हैं।