पत्नी के मायके जाने पर हुआ था विवाद
रायपुर. राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब में कारोबारी की लाश (Businessman Body) मिलने से हडकंप मच गई। कारोबारी का शव पानी में उतराता हुआ] मंगलवार की दोपहर राहगीरों को दिखा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में कारोबारी (Businessman Body) की शिनाख्त तेलीबांधा निवासी बिरजू सिंधी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम, 11 में 35 करोड़ की शराब चट
पत्नी के मायके जाने पर हुआ था विवाद
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी का अपनी पत्नी से मायके जाने की बात पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद कारोबारी की पत्नी अपने मायके चली गई थी। विवाद की वजह से कारोबारी (Businessman Body) ने गुस्से में आकर आत्महत्या का कदम उठाया होगा। बहरहाल मामलें में मर्ग कायम करके पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: पैसे नहीं दिए तो मासूम की तकिया से मुंह दबाकर कर दी हत्या, आरोपी सगा ताऊ
लॉकडाउन में बढ़ रहा तनाव
कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के दरमियान राजधानी में घरेलू हिंसा और विवादों के मामलें बढ़े है। लोगों को मानसिक तनाव दूर किया जा सके और दो षयों पर कार्रवाई हो, इसलिए रायपुर पुलिस ने चुप्पी तोड़ अभियान की शुरूआत की है।
यह भी पढ़े: 6 महीने के लिए मिल जाएगा ईएमआई से छुटकारा, रिजर्व बैंक करेगा घोषणा
पुलिस ने लोगों की मदद के लिए टोलफ्री नंबर भी जारी किया है। पुलिस के चुप्पी तोड़ अभियान को राजधानीवासियों का रिस्पांस भी मिल रहा है।