रायपुर . बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि फेमस फिल्म द बर्निंग ट्रेन एक बार फिर जलती हुई दौड़़ेगी। इसमें सवार सभी यात्रियों को एक्टर ऋतिक रोशन बचाएंगे। जी…हां, खबर तो ऐसी ही आ रही है। दरअसल, द बर्निंग ट्रेन the burning train का रीमेक किया जा रहा है।
जीतेंद्र, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना स्टारर इस सुपरहिट को सभी ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म 1980 में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म रही थी। इस फिल्म के रीमेक के लिए ऋतिक रोशन का नाम लीड एक्टर के तौर पर सामने आ रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस पर चर्चा हो सकती है, साथ ही ऋतिक भी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।
Read more – कोरबा में मिला Corona positive युवक, इसका भी है मरकज कनेक्शन
फिल्म की कहानी सुपर एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन की है जो दिल्ली से मुंबई जा रही है। सफर के दौरान इस ट्रेन में आग लग जाती है और इसके बाद शुरू होती है इस गाड़ी और इसके यात्रियों को बचाए जाने की एक कमाल की कवायद।