दिल्ली . बीएसएनएल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐसे लोगों के लिए बढ़िया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जो घर से ही यानी वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम करना चाहते हैं।इसका नाम Work@Home है। दरअसल, Coronavirus के चलते कई लोग घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और इसी के लिए BSNL ने Work@Home प्लान पेश किया है। सबसे अहम बात कि यह प्लान एकदम फ्री है। हालांकि कंपनी ने अभी इसे सिर्फ अंदमान और निकोबर समेत कुछ सर्कल में ही दिया है। इसका इस्तेमाल केवल कंपनी के मौजूदा यूजर्स ही कर पाएंगे। इन यूजर्स के पास लैंडलाइन कनेक्शन होना जरूरी होगा। इस प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। डेली डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps तक की स्पीड मिलेगी।
