बिलासपुर . कोरोना संकट के इस दौर में भी देह व्यापार का धंधा चलाने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बिलासपुर में देह व्यापार red light में लिप्त महिला दलाल सहित दो लडक़ी और एक लडक़ा को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि खमतराई क्षेत्र में कुछ लोग देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी ओपी शर्मा को छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। टीम ने अपने दो आरक्षकों red light को ग्राहक बनाकर उक्त दलाल के पास भेजा। दोनों आरक्षक 500 रुपए का नोट लेकर पहुंचे। पुलिस ने पहले ही नोटों पर नीले स्याही से राइट का निशान लगा का सिरियल नम्बर नोट लेकर दलाल के पास भेजा था।
कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र छोडक़र शेष में शुरू होंगे मनरेगा सिंचाई विस्तार कार्य
महिला ने जैसे नोट अपने हाथ में लिए पुलिस टीम ने दबिश दे दी। एएसआई शारदा सिंह महिला को हिरासत में ले लिया। मकान की तलाशी में दो लडक़ी एक लडक़ा और आपत्तिजनक समान मिले। यह दलाल लॉकडाउन में उक्त लड़कियों से असामाजिक कृत्य करवा रही थी।
भारत में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार है। देश में काेरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 378 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई हे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 243 लोग ठीक हुए है। यह आंकड़ा कोरोना संक्रमण का उपचार कर रहे डॉक्टरों को उत्साह बढाने वाला है।
यह भी पढ़े: भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रदेश के तैराकों को वापस घर भेजा, प्रैक्टिस डाइट हुई चौपट
20 मार्च से देश में हुआ लॉकडाउन
चीन के वुहांग से निकले, कोरोना वायरस ने विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में लिया। भारत (Coron In India) भी इस कोरोना संक्रमण से बच नहीं है। भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए देश में 20 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया।