परीक्षा केद्र की दीवार पर खड़े होकर परिजनों ने दी पर्चियां
महाराष्ट्र. देश में परीक्षा त्योहार चल रहा है। देश के साथ महाराष्ट्र सरकार 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का परीक्षा ले रही है। नकल के लिए बदनाम महाराष्ट्र का यवतमाल इलाका फिर चर्चा में है। दरअसर सोशल मीडिया में 2 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो यवतमाल के महगांव जिला परिषद का बताया जा रहा है।
इस वायरल वीडिया में छात्रों के परिजन बोर्ड परीक्षा के दौरान उन्हें नकल के लिए पर्चियां फेकते हुए दिख रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है, कि लोग स्कूल की दीवार पर खड़े होकर पर्चियां फेक रहे है और उन्हें शासन-प्रशासन का बिल्कुल खौफ नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने टूटी बाउंड्री की वजह से इस तरह की समस्या होने की बात कही है। केंद्र प्रभारी ने मामलें में सख्ती करने के लिए महगांव पुलिस से मदद मांगी है। दूसरी तरफ महगांव जिला शिक्षा अधिकारी ने मामलें में जांच करने का निर्देश दिया है। खबर लिखे जाने तक केंद्र प्रभारी या सेंटर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।