पुलिस-प्रबंधन बनी रही मूकदर्शक
गुना. आधुनिककाल में भी मध्य प्रदेश में अंधविश्वास (Black magic) का बोल बाला है। मध्य प्रदेश के गुना जिला में अंधविश्वास की ऐसी घटना घटी, जिसने आधुनिकता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। पुलिस और डॉक्टरों की मौजूदगी में तांत्रिक शव के साथ घंटो छेड़खानी करता रहा और सब मूकदर्शक बने रहे। तांत्रिक (Black magic) जब असफल हो गया, तो डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह है पूरा मामला
गुना जिला के नारायणपुर गांव निवासी नाथूलाल को बुधवार की सुबह सांप ने खेत में काट लिया था। परिजन जब तक नाथू को अस्पताल लेकर पहुंचते, उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने नाथू को मृत घोषित कर दिया और शव को पीएम के लिए ले जाने लगे।
शव को पीएम के लिए डॉक्टर ले जा रहे थे, इस दौरान नाथू के परिजनों ने फोन करके झाडफूक वाले को बुला लिया। दो घंटे तक अस्पताल परिसर में तांत्रिक (Black magic और अन्य लोग नीम के झारे के साथ झाडफूक और मोबाइल से मंत्र फूकते रहे। इस दौरान मंत्रोचारण कर मृतक के चेहरे पर पानी भी डालते रहे, लेकिन स्ट्रेचर पर पड़े मृतक के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। यह पूरा तमाशा पुलिसकर्मियों के सामने होता रहा और सब मूकदर्शक बने पूरी प्रक्रिया को देखते रहे।