बिलासपुर. पहले एक प्रशिक्षु डीएसपी के सुरीले गानों से सुर्खियों में आ चुके बिलापुर पुलिस ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक और अनोखी पहल की है। पुलिस इस बार रैप सांग बनाकर लोगों को खासतौर पर युवाओं को जागरूक करने को कोशिश कर रही है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्थानीय कलाकार ने इस गाने को गाया है। जिसे पुलिस ने अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया। इस रैप सॉन्ग को स्थानीय सिंगर अंशु सिंह ने लिखा है। इस गाने में लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की गई है। जिसे पहले ही दिन तकरीबन 500 लोगों ने शेयर और डाउनलोड किया।
सुने गाना
वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक और कमेंट कर इसकी खूब सराहना की है। बिलासपुर पुलिस ने ध्यान में रखा कि युवाओं में इन दिनों रैप सॉन्ग का काफी क्रेज है लिहाजा कोई जनसंदेश या जनहित में जारी किसी विषय को पहुंचाने का रैप सॉन्ग से बेहतर कोई और माध्यम नहीं हो सकता। लिहाजा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की पहल पर अंशु सिंह ने बनाया। इस रैप सॉन्ग में पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की अपील की, साथ ही यह बताया कि इस तरह की महामारी और आपदा मानव की गलतियों का नतीजा है। और इस कठिनाई के समय लोगों को क्या करना चाहिए। किस तरह जागरूक होकर घर मे रहकर लड़ा जा सकता है ।