दिल्ली के (Delhi acid attack news) द्वारका में एक लड़के ने स्कूली छात्रा पर एसिड से अटैक कर दिया. घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है. इसके बाद लड़की को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.
दिल्ली पुलिस को करीब 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की उम्र 17 साल है. वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया. छात्रा ने दो लड़कों पर शक जताया है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की हालत स्थिर है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं.
दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?