दंतेवाड़ा . सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान बहुत बड़ी Dantewada naxal कामयाबी हासिल की है। जवानों ने दो लाख की ईनामी महिला माओवादी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सुक्की उर्फ मासे माड़वी बताया गया है। जैसे ही मासे की गिरफ्तारी की सूचना मिली, नक्सलियों ने अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। माओवादी Dantewada naxal तिलमिला उठे और तुमकपाल और टेटम गांव के बीच बने पुल को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया। माओवादियों ने बम ब्लॉस्ट कर पुल को बीच से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की लगातार गश्त से परेशान नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम गांव के बीच बने पुल को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है।
ये भी पढ़े – सवा लाख श्रमिकों को दूसरे राज्यों से वापस लाने सीएम भूपेश ने केंद्र से मांगी 28 ट्रेन
बता दें कि हाल ही में जवानों ने इसी टेलम इलाके में कटेकल्याण एरिया में नक्सली लीडर मंगतू को घेराबंदी कर ली थी, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। एसपी अभिषेक पल्लव ने यह बताया कि टेलम में पुलिस कैम्प लगने की बात से नक्सली घबरा गए है, इसलिए वे इस तरह से जनविरोधी गतिविधियों Dantewada naxal को अंजाम दे रहे है, लेकिन हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि दो लाख की इनामी 27 वर्षीय महिला नक्सली मासे माड़वी पुजारीपारा बुरगुम की रहने वाली है। वह मलांगिर एरिया कमेटी मेडिकल टीम की प्रभारी है। इसको बुरगुम के जंगलों से घेराबंदी कर पकड़ा गया है। ये महिला माओवादी 19 अगस्त 2014 को थाना अरनुपर क्षेत्र में ग्राम कोन्दापारा पहाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।