कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा।
उप निर्वचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है।
पांच आदर्श मतदान केंद्र बने हैं। एक दिव्यांग मदतान केंद्र के रूप में चयनित है। वैसे चुनावी शोर शनिवार को दोपहर तीन बजे से बंद हो गया। रविवार को डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक लाइन में खड़े होने वाले मतदाता पांच दिसंबर को मतदान कर सकते हैं। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।