भोपाल। Ban on promotion will be removed after 6 years : मध्यप्रदेश में 6 साल बाद प्रमोशन पर लगी रोक हट सकती है, इसके लिए नए नियम तैयार कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मेरिट-कम-सीनियरिटी तरक्की का पैमाना होगा। इसका ड्राफ्ट विभाग को भेज दिया गया है, माना जा रहा है कि जल्द कैबिनेट में इसे रखा जायेगा।
Ban on promotion will be removed after 6 years: पैमानों के अनुसार प्रमोशन में पहले आरक्षित पद भरे जाएंगे फिर अनारक्षित पद भरे जाएंगे। हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल 2016 को रोक लगाई है, पदोन्नति में आरक्षण और प्रमोशन पर रोक लगाई गई है, राज्य सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिस पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी। प्रमोशन पर रोक के चलते 70 हजार सरकारी कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं।