रायपुर . आस्ट्रेलिया को क्रिकेट वल्र्ड कप World cup टी-20 की चिंता सता रही है। क्रिकेट के कंगारू व विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका देश टी-20 विश्व कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौतीको पूरा कर सकता है, लेकिन मुद्दा यह नहीं है कि मैच कैसे होंगे बल्कि सवाल दर्शकों का है। बिना दर्शकों के इन मैचों में खासा मतलब नहीं रह जाएगा। टी-20 विश्वकप World cup और भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर संकट गहरा गया है। यह दौरा इसलिए नहीं कराया जा सकता, क्योंकि अभी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में फ्लाइट सेवाएं बंद है।
ये भी पढ़े – कोरोना की आड़ में डेवलपर्स कर रहे थे डाटा चोरी, गूगल-ऐप्पल ने बंद की लाइव ट्रैकिंग
इसी तरह दूसरे देश में ठहराने में भी काफी रिस्क फैक्टर दिखाई पड़ रहे हैं। अभी मालूम नहीं कि कोरोना से निपटने में कितना समय लगेगा, लेकिन जैसे ही इस मुसीबत से छुटकारा मिलेगा, ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम का भव्य स्वागत करेगी। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि अगर ये टूर्नामेंट नहीं होते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़े – 6 महीने के लिए मिल जाएगा ईएमआई से छुटकारा, रिजर्व बैंक करेगा घोषणा
मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहूंगा। मैं वास्तव में चाहता हूं कि विश्वकप हो। बता दें कि विश्वकप World cup 18 अक्टूबर से शुरू होना है जबकि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इससे पहले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से शुरू होगा और दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ समाप्त होगा।