कारण बताया यह..
भोपाल. मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) में शिवराज सरकार बनने के कुछ घंटो बाद ही विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापित ने इस्तीफा दे दिया है। प्रजापति ने इस्तीफा उपाध्यक्ष हिंना कांवरे को संबोधित करते हुए उनके कार्यालय भेजा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस्तीफे के पीछे नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने नैतिकता के कारण इस्तीफा देने की बात कही है। नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन प्रोटेम स्पीकर की घोषणा कर सकते हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) में 15 महीने तक कांग्रेस सरकार के मुखिया रहे कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार को मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रलोभन के कारण सरकार गिरने की बात बताई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी को विश्वास दिलाया है कि मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) में कांग्रेस की सरकार फिर से लौटेगी। वे बुधवार को भोपाल लौटने वाले थे, लेकिन सोमवार की रात को नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की वजह से वे सोमवार को ही भोपाल लौट आए। पूर्व सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को सरकार गिरने के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी है