भारतीय-चीन सैनिकों के विवाद के बाद पहला दौरा
दिल्ली. लद्दाख में भारतीय और चीन सैनिकों के बीच विवाद की जानकारी मिलने पर, शनिवार को आर्मी चीफ ने लद्दाख पहुंचे है। आर्मी चीफ एमएम नरवणे (Army Chief arrives in Ladakh) ने लेह का दौरा किया, और वहां मौजूद अधिकारियों से स्थिती का जायजा लिया। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो आर्मी चीफ ने लेह स्थित 14 सैन्यदलों के मुख्यालय का दौरा किया।
यह भी पढ़े: गलवा बार्डर में भारत-चीन के सैनिक आमने-सामने
आर्मी चीफ (Army Chief arrives in Ladakh) ने अपने दौरे के दौरान बैठक लेकर तनाव की स्थिती को जाना है। आपको बता दे, कि भारत और चीन के बीच एक बार फिर विवाद की स्थिती उत्पन्न है। आर्मी चीफ के दौरे से पहले दोनो देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत की थी। लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत करके गालवान नालाक्षेत्र में जारी गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत जारी है।
यह भी पढ़े: दिवंगत सीएम जयललिता के आवास को संग्राहलय बनाएगी तमिलनाडु सरकार
दोनो देशों ने बढ़ाई सैनिकों की संख्या
चीन ने भारतीय सीमा के गश्त इलाके के पास सड़क बनाई है। वे सड़क से सैनिकों और सामान को लाने और ले जाने का काम कर रहे है। पिछले दिनों भारतीय सीमा के पास चीन ने बड़ी मात्रा में तंबू लगाकर अस्थाई चौकी भी बना ली थी। भारतीय सैनिकों ने मना किया, तो इस बात को लेकर दोनो देशों के जवानों के बीच हाथापाई भी हुई थी। भारत और चीन के शीर्ष अधिकारियों का दल दो बार बैठक कर चुके है। बैठक के बाद भी विवाद की स्थिती बनी हुई है। चीन की तरफ से सैनिकों की संख्या बढ़ता देखकर, भारत ने भी लद्दाख बार्डर में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े: एटीसी से संपर्क टूटा, पाकिस्तान में भीषण विमान हादसा, 98 यात्रियों की मौत
2 हफ्ते से विवाद जारी
गालवान नाला (Army Chief arrives in Ladakh) क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिती है। चीन की सरकारी मीडिया ने भारत पर कई आरोप भी लगाए है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो चीन अपनी सरकारी मीडिया के माध्यम से भारत को धमकी भी दे रहा है। भारत चीन द्वारा निर्माण किए गए सड़क का विरोध कर रहा है, जिस वजह से विवाद हो रहा है। आपको बता दे कि चीन के हेलीकाप्टर गालवाना नालाक्षेत्र में भारतीय गश्त लाइन के करीब उड़ान भर रहे है। वे भारत के हेलीकाप्टरों के उड़ने पर विरोध भी जता रहे है। लद्दाख में हो रहे तनाव पर राष्ट्रीय सुरक्षा डोमेन में शीर्ष स्तर के अधिकारियों की आरे से नजर रखी जा रही है। दोनों देशों के बीच हो रहे तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।