रायपुर . राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजीटिव मरीज का दूसरा मामला सामने आया है। इस बात भी एक युवती का प्रकरण है, जो लंदन से लौटी थी। second corona case in raipur जब वह रायपुर एयरपोर्ट पहुंची तब स्थिति नॉर्मल थी।
जांच के दौरान उसे संक्रमित नहीं माना गया था। उसे 14 दिनों के होम आइसोलेशन में भेजा गया था, लेकिन बाद में जब उसकी दोबारा जांच की गई तो रिपोर्ट में पॉजीटिव साइन देखा गया। corona positive girl अब उक्त युवती को एम्स में भर्ती कराया गया है। studing in UK university कोरोना पॉजिटिव युवती यूके के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो दिन पहले उसे सर्दी-खांसी, सिर दर्द, बॉडी पेन के साथ बुखार हुआ था। chhattisgarh corona होम आइसोलेशन के बाद घर पर तबियत बिगडऩे पर उसने बुखार की दवाई ली।