किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (KRASHI KANOON) के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 39 दिन हो चुके हैं। कड़ाके की ठंड बारिश के बीच भी किसान बैठे हुए हैं। इस दौरान किसानों के मरने की खबर भी लगातार सामने आ रही हैं। आज एक अन्नदाता की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन (KRASHI KANOON) कर रहे एक किसान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मृतक किसान की पहचान जींद के रहने वाले करीब 60 वर्षीय जगबीर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जींद के ईंटल कलां निवासी किसान जगबीर सेक्टर-9 मोड़ के निकट ट्रैक्टर-ट्राली में अपने साथियों के साथ ठहरे हुए थे। वह दिन में टिकरी बॉर्डर पर किसानों की मुख्य सभा में शामिल होते थे। शनिवार रात को किसान जगबीर सिंह (KRASHI KANOON) अन्य दिनों की तरह सोए थे, लेकिन सुबह देर तक नहीं उठे तो साथियों ने उन्हें आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर साथी किसानों ने उन्हें हिलाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बाद में उन्हें पता ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने किसान जगबीर को मृत घोषित कर दिया।