पटना : All schools will remain closed amid Corona cases : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 12 नये मामले मिले हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 11 गया जिला में तथा एक मरीज पटना में मिला है। बिहार में अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 53104 नमूनों की जांच की गई।
इसके साथ ही आपको बता दें कि बढ़ते ठंड और कोहरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आगे मौसम और खराब हुआ तो विद्यालयों में अवकाश भी बढ़ाया जा सकता है। बिहार में कोरोना के मामले कई मामले भी सामने आए हैं। इस बीच राज्य में कड़कड़ाती ठंड के कारण स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।