15 शराब दुकानें भी हुई शुरू, बढ़ती भीड़ से परेशान विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर. liquor shops open लाकडाउन के बीच विभाग ने 65 में से 45 शराब दुकानों को पहले दिन खोला था। इसके बाद से विभाग ने दूसरे दिन शेष 15 दुकानों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। पहले और दूसरे दिन शराब दुकानों ( liquor shops open) में भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई जगह तो पुलिस को लाठी तक घुमानी पड़ गई। हालांकि शराब दुकानों के खुलने के समय में कटौती की गई । अब शराब दुकानें सुबह आठ बजे से 4 बजे तक ही खुलेंगी।
ये भी पढ़े : वेब सीरीज में वकीलों को बताया चोर, लूटेरे और रेपिस्ट, प्रसारण पर रोक की मांग
ऐसे में आबकारी विभाग को आदेश निकाल दिया कि मंगलवार से 4 देशी और 11 विदेशी दुकानें और खोली (liquor shops open) जाएंगी। लोगों को पहले ही कहा गया था कि नियमों के दायरे में रहना होगा लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। इसके अलावा अभी जिले में दुकानों का समय कम करने के लिए भी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
होम डिलेवरी सुविधा शुरू
होम डिलेवरी की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है। हालांकि इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लगेंगे। यहां बताना जरूरी होगा कि रायपुर सहित प्रदेश की 653 दुकानों से एक दिन में सोमवार को 35 करोड़ की शराब बिकी (liquor shops open) है। दुकान खोलने का समय पहले सुबह 8 से शाम 7 बजे तय किया गया था बाद में इसे बंद करने का समय शाम चार बजे कर दिया गया।
जो दुकानें संचालित होंगी
देशी मदिरा दुकान-भनपुरी। विदेशी मदिरा दुकान-पुरानी बस्ती,प्रीमियम दु.तात्यापारा,मोटर स्टैंड,कादर चौक,प्रीमियम दु.सिविल लाइंस,टिकरापारा(मीडियम मदिरा के बिक्री हेतु),प्रीमियम दु.स्टेशन रोड,खमतराई,भनपुरी व फाफाडीह। देशी मदिरा दुकान-महोबाबाजार,फाफाडीह,नर्मदापारा व गंजपारा। विदेशी मदिरा दुकान-कोटा,लाखेनगर,एमजी रोड,कटोरातालाब,पंडरी,प्रीमियम दु.सिटीसेंटर माल,प्रीमियम दु.अंबुजा माल,प्रीमियम दु.नया रायपुर,तेलीबांधा,बीरगांव व स्टेशन रोड।