रायपुर . आज अक्षय तृतीया है। Akshaya tritya इस दिन सोने की खरीदारी से बड़े लाभ होते हैं। गोल्ड की खरीदारी शुभ मानी जाती है। वहीं ग्रहों को भी इससे खुश किया जा सकता है। भले ही कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, लेकिन गोल्ड की खरीदारी आप घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया Akshaya tritya पर कुछ कंपनियां बढिय़ा ऑफर्स दे रही है।दिलचस्प बात ये है कि ऑनलाइन सोने की खरीद आप सिर्फ 1 रुपए में कर सकते हैं। चौकिए मत, ये सच है। आपको सर्विस देने के लिए देश के कुछ बड़े ज्वैलर्स ब्रॉन्ड और कंपनी ने कई तरह के ऑफर्स लॉन्च किए हुए हैं।
ये भी पढ़े – सभी विश्वविद्यालयों के बीच हेमचंद विवि ने सबसे तेज किए वीडियो लेक्चर अपलोड
परचेज फार्मूला नंबर-1 कुछ ऐसा है…
आप पेटीएम के डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं। Akshaya tritya 0.0005 ग्राम से लेकर अधिकतम 50 ग्राम सोना खरीदने का मौका है। अहम बात ये है कि 0.0005 ग्राम के सोने को 1 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसमें टैक्स समेत अन्य चार्जेज शामिल नहीं है। इसी तरह फोनपे भी 1 रुपए से सोना खरीदने का अच्छा मौका दे रहा है। हालांकि, इसे बेचने के लिए आपके पास कम से कम 5 रुपए का सोना होना जरूरी है। यह हुबहू शेयर बाजार की तर्ज पर काम करेगा, यानी जैसे ही रेट बढ़ता है तो आप अपना गोल्ड बेच भी पाएंगे।
गोल्ड फॅार्मूला नंबर दो
देश-दुनिया के बड़े नाम टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनीश्क से भी ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं। उनकी वेबसाइट पर यह सुविधा दे दी गई है। वहीं Akshaya tritya अक्षय तृतीया को लेकर यहां पर खास ऑफर्स भी चलाए जा रहे हैं। इनके अलावा देश के बड़े ज्वैलर्स ब्रॉन्ड कल्याण ज्वैलर्स अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड ऑनरशिप सर्टिफिकेट बेच रहा है। यहां मेकिंग चार्जेस पर ३० फीसदी तक की छूट भी मिल रही है।