सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी जानकारी
रायपुर. कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए एम्स प्रबंधन ने खुशखबरी दी है। एम्स (Aiims Raipur Breaking) में कोरोना वायरस से जंग लड़ कटघोरा के दो और मरीज ठीक हो गए है। सीएम भूपेश बघेल ने संक्रमित मरीजों के ठीक होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित अब सिर्फ 3 मरीज बचे है। वे भी जल्द ठीक हो जाएंगे, ऐसा आश्वासन एम्स प्रबंधन ने देशवासियों को दिया है।
अब तक 35 संक्रमित मिले प्रदेश में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 35 पहुंची है। इनमें से 32 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। राज्य सरकार की सख्ती और एम्स प्रबंधन (Aiims Raipur Breaking) की लगातार मेहनत प्रदेश से कोरोना संक्रमण को दूर करने की कोशिश कर रहा है।
एम्स प्रबंधन के इलाज की शार्क देशों ने भी सराहना की है। एम्स में जिस पद्धति से कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज किया जा रहा है, उस पद्धति किो शार्क देश पालन करने की तैयारी कर रहे है।
सख्ती अभी भी जारी
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज होने के ठीक होने के बाद एम्स प्रबंधन (Aiims Raipur Breaking) ने खुशी जाहिर की है। खुशखबरी के बावजूद प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने अधीनस्थ अफसरों को लॉकडाउन के मद्देनजर सख्ती करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने सड़क में निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की है। इधर डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया है। सख्ती के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए, ये बात भी समझाइश के रूप में पुलिसकर्मियों को बताई गई है।