कुलपति ने बैठक लेकर लगाई थी जिम्मेदारों की क्लास
रायपुर। कोरोना काल में विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करके छात्रों का सिलेबस पूरा किया जाए। ऑनलाइन क्लास का ब्योरा विश्वविद्यालय (RVV) के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाए। यह निर्देश अक्टूबर माह में उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया था।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद पं. रविश्ंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RVV) के विभागाध्यक्ष और अधीनस्थ महाविद्यालय ऑनलाइन क्लास की जानकारी सबमिट नहीं कर रहे थे। कुलपति ने बैठक लेकर विभागध्यक्षों और अधीनस्थ महाविद्यालयों के जिम्मेदारों को फटकार लगाई और रिपोर्ट रोजाना सबमिट करने का निर्देश दिया हे। पिछले दिनों से विश्वविद्यालय और अधीनस्थ महाविद्यालयों में कितनी ऑनलाइन क्लास लगा रही है?
नेटवर्क इश्यू से उपस्थिति कम
विश्वविद्यालय प्रबंधन (RVV) से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क इश्यू की वजह से छात्रों की संख्या वर्तमान में कम आ रही है। छात्रों की पढ़ाई में नेटवर्क बाधा ना बने, इसलिए छात्र विभागध्यक्ष या जिम्मेदार शिक्षकों को फोन करके भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की मानें तो शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों के छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन क्लास में कम आ रही है।