मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित
रायपुर। कोरोना काल में प्रदेशवासी लापरवाही ना करें, इसलिए शासकीय कार्यालयों (MAHANADI BHAWAN) में अधिकारियों ने सख्ती की है।
मास्क नहीं लगाने पर कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अर्थदंड वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन (MAHANADI BHAWAN) में 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार अर्थदंड कर राशि वसूल की गई। इन कर्मचारियों को भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
मंत्रालय महानदी भवन (MAHANADI BHAWAN) में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जारी की गई दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।