रायपुर . आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी बड़ी बॉलीवुड सेलेब्रिटी कटरीना कैफ को अपने घर के बर्तन खुद मांजने पड़ गए। catrina kaif corona message आखिर कोरोना क्या-क्या करवाएगा। corona in bollywood कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों सभी बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस अपने-अपने घरों में कैद है। बता दें बर्तन मांजते वक्त कैट ने एक वीडियो भी बनाया। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। katrina kaif in kitchen उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के इस वीडियो को जबरदस्त वायरल किया गया।
इस वीडियो में कैटरीना ने जहां कोरोना से लडऩे की सीख दी है, वहीं कहा है कि हाथ धोएं या बर्तन हर जगह पानी की बर्बादी मत कीजिए। कैट ने पानी को बचाने के लिए उन्होंने सबसे पहले सारे बर्तन को सिंक में रख लिए, फिर उस पर पानी डाला। katrina said in video, no wastage of water इसके बाद उन्हें मांजकर रैक पर वापस रख दिया और धीरे-धीरे सारे बर्तन इसी तरह धो लिए। उन्होंने वीडियो में कहा कि पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में है, इसलिए एक दूसरे के लिए अभी घरों में ही रहें।